अक्सर हम लोग सुनते है कि फलाने ने धोखा दे दिया है मैं उस पर बहुत भरोसा करता था लेकिन उसी ने धोखा दे दिया है.आज हम आप को एक ऐसी मालूमात से रूबरू करवाएंगे जो हज़रत अली (र.अ). के सिलसिले से है हज़रत अली ने धोखा देने वालो की पहचान बताई है.
हम लोग जानते है मौला अली अपने इल्म को लेकर मशहूर थे उन्होंने हर मसले पे मुस्लिम उम्माह को राय दी है.आज हज़रत अली के समय का वाकिया आपको बतायेंगे.एक बार हज़रत अली र.अ. सफ़र कर रहे थे.
सफर के दौरान उनकी नजर ऐसे शख्स पे पड़ी जिसकी हालत सही नही थी और वो शख्स रो रहा था.जब हज़रत अली ने ये देखा वो उसके पास गये और बोले ऐसे बन्दाये खुदा क्या हुआ है जो आप इतने परेशान है ?
उस शख्स ने जब हज़रत अली की आवाज़ सुनी तो निहायत अदब ऐतराम से कहने लगा,मैं एक ऐसा इन्सान हु जिसने मुझसे कुछ मांगा मैंने उसे दिया और किसी को इंकार नही किया लेकिन आज ऐसा वक़्त आ गया है.
जब मैंने सबसे मदद मांगी लेकिन किसी ने मेरी मदद नही की अब मेरे पास कोई रास्ता नही बचा है.इस पर हज़रत अली ने फरमाया,ऐ बन्दाये खुदा मैं आप तुमको तीन बातें बताता हूँ.अगर तुम इन तीन बातों पे अमल करोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी में सुकून ही सुकून रहेगा.
हज़रत अली ने आगे कहा,मैं तुम्हे तीन आदते बताऊंगा जिसको अमल करोगे तो सुकून ही सुकून मिलेगा,अगर तुमने अमल नही किया तो ऐसे ही परेशांन रहोगे.उन्होंने कहाकि पहली आदत ये है कि किसी पे बहुत जल्दी भरोसा नही करना चाहिए.
हज़रत अली ने फरमाया जो शख्स किसी की बात पे जल्दी से भरोसा कर ले वो धोखा ज़रूर खायेगा.हज़रत अली ने फ़रमाया,दूसरी बात है हर किसी को शक,ऐसा आदमी जो हर बात पे शक करे,अपने अजीजो की हर बात पे शक करने वाला शख्स हमेशा धोखा खायेगा.
हज़रत अली तीसरी आदत बताते हुए कहाकि ये आदत दुनिया के बहुत से लोगो में पाई जाती है लेकिन जो शख्स इस आदत पे काबू पा लेगा वो कामयाबी पे हमेश रहेगा.हज़रत अली ने फरमाया जो शख्स लालच करेगा उसको धोखे का शिकार होना पड़ सकता है.