Kabul : अफगानिस्तान में ता’लि’बान आने के बाद जहां लोगों को तरह-तरह के आशंकाएं थी उन्ही में से एक आशंका यह भी थी कही ता’लिबा’न क्रिकेट पर पाबंदी न लगा दें आपको बता दें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस तरह से कम समय मे प्रदर्शन किया है तमाम क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है उसके कुछ खिलाड़ियों ने जिन जिनकी फैन भारत में भी बहुत ज्यादा है जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, हैं वो आईपीएल में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अफगान क्रिकेट टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी जहां पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी उसी की तैयारी को लेकर काबुल स्टेडियम में अफगान क्रिकेटरों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी आपको बता दें अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोगों को ड’र था कहीं ता’लि’बान अफगान क्रिकेट पर पाबंदी न लगा दें और इस सीरीज को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी कि सीरीज होगी या नही लेकिन अफ़ग़ान क्रिकेट बोर्ड ने हरी झंडी देदी है सीरिज़ अपने वक़्त पर होगी
अफगानिस्तान में तालिबान की 20 साल के बाद वापसी हुई है उनकी वापसी से लोगों को डर था कहीं क्रिकेट पर पाबंदी न लगा दें इस मामले में एक निजी चैनल ने जब सो’हेल शा’हीन से इस मुद्दे पर सवाल किया। क्या वह अफगानिस्तान में वापसी के बाद क्रिकेट पर पाबंदी लगा देंगे।
उन्होंने कहा ता’लि’बान ही अफगानिस्तान में क्रिकेट को लाया था वह क्यों कर उस पर पाबंदी लगाएंगे आज मिलने वाली रिपोर्ट से क्रिकेट प्रेमियों को राहत मिलेगी कि काबुल स्टेडियम में अफगान क्रिकेटरों ने श्रीलंका दौरे की तैयारी के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी जहां पर पाकिस्तान श्रीलंका अफगानिस्तान के बीच सीरीज खेली जाएगी।