पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है पहले चारण के चुआव में मात्र 2 हफ्ते ही बचे है सभी पार्टिया अपनी पूरी ताकत लगा रही है इस चुनाव को जीतने के लिए, इस चुनाव में भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है और वही टीएमसी अपनी शाख बचाने में लगी हुई है सभी पार्टिया एक दूसरे पर निशाना साध रहे है, राजनीती पूरी तरह से गरम दिखाई दे रही है, चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है.
वैसे- वैसे भाजपा और टीएमसी के बिच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, इस बिच में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है, शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी ने एफिडेविड में अपने ऊपर दर्ज 6 मामलो कि जानकारी नहीं दी है , ममता बनर्जी के एफिडेविड पर आपत्ति जताते हुए इस मामले कि शिकायत चुनाव आयोग से की है, उन्होंने बताया किमेरी शिकायत पर चुनाव आयोग अब इस मामले कि जाँच कर रही है.
शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक ममता बनर्जी के ऊपर असम पांच मुक़दमे दर्ज है, इसके आलावा उनके खिलाफ सीबीआई ने भी एक एफआईआर दर्ज कि हुई है , एक मामले को लेकर मुख्यमंत्री कोलकाता हाई-कोर्ट भी गई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया था, शुभेंदु अधिकारी ने इलेक्शन कमीशन को इस केस से जुड़े सभी उपलब्ध कराए है और आयोग इस मामले कि जाँच कर रहा है.
ऐसे में अंतिम फैसला चुनाव आयोग को लेना है कि वह इस सछ्यो को देखने के बाद क्या फैसला करता है, भाजपा नेता का ये भी कहना है देश में नियम सभी के लिए समान है, चाहे वो ममता हो, मोदी हो या फिर मैं, ,मैंने सभी सबूत चुनाव आयोग को दे दिए है मुझे आशा है कि इलेक्शन कमीशन इस मामले में करवाई करेगा …