नई दिल्ली: गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी है. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग के उस फ़ैसले को चुनौती दी है जिसमें आयोग दो रिक्त सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव करा रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि जब ये दोनों सीटें साथ ही ख़ाली हुई हैं तो इन पर साथ ही चुनाव कराया जाए.
गुजरात कांग्रेस ने राज्य की दो राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग उपचुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को “असंवैधानिक” करार देते हुए आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ बीजेपी चुनाव आयोग पर दबाव बना रही है ताकि वह दोनों सीटें जीत सके. याचिका में कहा गया है कि एक ही दिन दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराना असंवैधानिक और संविधान की भावना के खिलाफ है.
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सदस्य रहे अमित शाह और स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव जीत गए हैं जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.