पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने आज दूसरे और तीसरे चरण के लिए सभी 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा एक सीट के लिए लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार की घोषणा भी हुई. कांग्रेस बिहार चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा है और वह यहाँ 70 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा लेफ़्ट पार्टियां भी हैं और साथ ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भी इस गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले काली पांडेय को भी टिकट दी है. इसके अलावा कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रवेश कुमार मिश्रा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में कई मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है.
Second list of 49 Congress candidates for #BiharElections and one Lok Sabha bye-election for Valmiki Nagar Seat announced: Congress pic.twitter.com/iDQue9Lh6p
— ANI (@ANI) October 15, 2020
कांग्रेस ने गोपालगंज से आसिफ़ ग़फ़ूर को टिकट दिया है जबकि कड़वा से डॉक्टर शकील अहमद ख़ान को मौक़ा दिया गया है. फ़ोर्ब्सगंज से पार्टी ने ज़ाकिर हुसैन को टिकट दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस में टिकट वितरण के लिए बनी समिति में विवाद हो गया था जिसके बाद तीन वरिष्ठ नेताओं को इस चयन समिति से हटा दिया गया था. हालाँकि कांग्रेस सूत्रों ने इस बात का खंडन किया है. इस लिस्ट में कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों की सूचि इस प्रकार है-
शेख़ कामरान (नौतन), मिनअताउल्लाह रहमानी (सुपौल),ज़ाकिर हुसैन (फ़ोर्ब्सगंज),अबीदुर रहमान (अररिया),मुहम्मद तौसीफ़ आलम (बहादुरगंज), इज़हारुल हुसैन (किशनगंज),अब्दुल जलील मस्तान (अमौर),मुहम्मद आफ़ाक़ आलम (कस्बा),डॉक्टर शकील अहमद ख़ान (कड़वा),तौक़ीर आलम (प्राणपुर), डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी(जाले),आसिफ़ ग़फ़ूर (गोपालगंज),