हरियाणा में LOCAL ELECTION में भाजपा को नतीजे उम्मीद के मुताबिक नही है,कांग्रेस ने लोकल चुनावों में चौकाने वाली सफलता पाई है वही भाजपा को अपने गढ़ों में ही हार का सामना करना पड़ा है.जानकारों के अनुसार,नतीजे भाजपा की ज़मीन खिसकने का आभास करती है जिसका फायदा कांग्रेस को मिला.कौन सी पार्टी कहा आगे है-
पंचकूला नगर निगम के मेयर पद का चुनाव भाजपा ने जीत लिया है.भाजपा को रेवाड़ी नगर परिषद के प्रधान पद पर भी जीत मिली है.सोनीपत नगर निगम के मेयर पद के चुनाव मेें कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.अंबाला में भाजपा की सहयोगीहरियाणा जन चेतना पार्टी की प्रत्याशी की जीत हुई है.इसके अलावा तीन सांपला,धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पदों के चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार जीते है.
आपको बता दे कि स्थानीय निकाय के लिए 27 दिसंबर को मतदान के बाद आज सुबह से मतगणना हो रही है.रोहतक जिले के सांपला नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद पर बीजेपी प्रत्याशी सोनू को निर्दलीय पूजा ने बड़े अंतर से हराया.निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता है लेकिन कांग्रेस यहां सिंबल पर नहीं लड़ी थी.उकलाना में नगर पालिका चेयरमैन के लिए निर्दलीय सुशील साहू विजयी रहे हैं.उन्होंने जेजेपी-बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सोनी को हराया.
मेयर और चेयरमैन के उम्मीदवारों का अब तक का रुझानों में पंचकूला में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहा है.यहां कांग्रेस की उम्मीदवार कडी टक्कर दे रही है.अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी की शक्ति रानी शर्मा और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है.उकलाना,सांपला और धारुहेड़ा नगरपालिकाओं के चेयरमैन पदों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.पंचकूला नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.
मतगणना में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली.बीजेपी के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस की उपेंद्र कौर आहलुवालिया को हरा दिया.28वें राउंड की मतगणना तक बीजेपी के प्रत्याशी कुलभूषण गाेयल की 2550 वोटों से आगे थे.गोयल को अब तक 47973 वोट मिले थे.कांग्रेस की उपेंद्र कौर आहलुवालिया को 45423 वोट प्राप्त हुए थे.18वें भाजपा के उम्मीदवार कुलभूषण गाेयल 5219 वोटों से कांग्रेस की उपेंद्र कौर आहलुवालिया से आगे थे.