भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपनी बेहतरीन और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते भारत को काफी मैचों में जीतने के लिए मदद की है। वह एक शानदार गेंदबाज के रूप में लोगों के दिलों में छाए हुए है। हाल ही में शमी सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और अपने अभ्यास को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी भी कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रह रही है। जहां मोहम्मद शमी अपने फार्म हाउस पर कड़ी मेहनत कर के पसीना बहा रहे है। वहीं उनसे अलग रह रही उनकी वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर रही है और चर्चा में रह रही है।
बता दें कि बीते काफी समय से हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव हैं और लगातार अपने चाहने वालों के साथ अपनी फोटोज और विडियोज शेयर कर रही है। हसीन जहां एक अलग ही अंदाज के साथ फिर सोशल मीडिया पर लौटी है। उन्होंने अपने एक फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा की “आजकल पांव जमीन पर नहीं पड़ते मेरे, बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए।” शेयर किए गए उनके इस फोटो पर फैंस ने काफी कॉमेंट्स किए है और उनको ये फोटो बहुत पसंद भी आई। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर की।
अपनी इस वीडियो में उन्होंने सोंग “तेरी मेरी कहानी” पर लिपसिंक की है। इस वीडियो को देखते हुए उनके फैंस ने इस पर भी काफी कॉमेंट्स किए। हालाकि इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने शमी को लेकर भी कॉमेंट्स किए। उन्होंने कॉमेंट्स में लिखा कि ‘आपको शमी की याद आ रही है’, वहीं बहुत से फैंस उनके ही फोटोज पर उनकी आलो’चना भी कर रहे है और लिख रहे हैं कि “आपको शमी ने इज्जत दी, लेकिन आपसे ह’जम नहीं हुई।” आपको बता दें कि भारतीय टीम के क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच 2018 से ही झ’गड़ा चल रहा है। जिसके चलते वो दोनों अब तक एक दूसरे से अलग रह रहे है। उनके बीच अदाल’त में वा’द भी चल रहा है। जिसकी वजह से मोहम्मद शमी अमरोहा में स्तिथ अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं। वहीं हसीन जहां भी कोलकाता में रह रही हैं।