देश में चल रहे किसा-न आं’दो’लन ने देश की बड़ी दूरसंचार कंपनी जिओ के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है.खासकर पंजाब में जिओ के टावर का संचालन में दिक्कते आने लगी है.जनसत्ता की खबर के अनुसार,कि.सान रिलायंस जियो मोबाइल टावरों की बिजली काट रहे हैं.
हलाकि कुछ दिन पहले पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसको लेकर किसानो से अपील की थी लेकिन इसके बावजूद पंजाब के कुछ किसान समूहों ने रविवार को टावरों की बिजली की का’ट दी.सूत्रों ने कहा कि बिजली कनेक्शन का’टे जाने से पिछले 24 घंटों में 150 से अधिक मोबाइल टावर प्रभावित हुए हैं.
विरोश प्रदर्शन शुरू होने से अबतक 1,338 से अधिक मोबाइल टॉवरों की बिजली का’टी गई है.बीकेयू (उग्राहन) के उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया,“हमने किसी को ऐसा कुछ करने के लिए नहीं कहा है.बल्कि हम अपने सदस्यों को यह बताने वाले पहले संगठन थे कि उन्हें विरोध में टावरों को या उनके बिजली कनेक्शन को नुक’सान नहीं पहुंचाना है.हम तो सिर्फ दूरसंचार कंपनी का कर रहे वि’रो’ध और हमारा ध्यान सिर्फ उसका बहिष्कार करने पर है.
शिंगारा सिंह ने कहा कि ये किसी की शरारत है.यदि कोई ऐसा कर रहा है तो वह खुद से ऐसा कर रहा है,क्योंकि वह कॉरपोरेट्स से नाराज़ होगा।बीकेयू संगठन का इससे कोई लेना देना नहीं है.क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कि’सा’न संघर्ष समन्वय समिति (AIKSCC) के समन्वयक डॉ धर्मपाल ने कहा,हमने पंजाब हरियाणा के गांवों में सभी से अपील की हमारा ध्यान केवल बहिष्कार करना है और कुछ नहीं है.