मुंबई: वेस्टइंडीज़ के दौरे के लिए आज भारत ने क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी. इस दौरे पर विराट कोहली ही कप्तान रहेंगे. इस तरह की ख़बरें आ रही थीं कि विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. टीम की घोषणा आज यहां चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने की. भारत की टी20 टीम में कई युवा चेहरों को मौक़ा दिया गया है. इस्स्में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर शामिल हैं.
एकदिवसीय टीम में ऋषभ पंत, ख़लील अहमद और नवदीप सैनी शामिल हैं. वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ होने वाले दो टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं. धोनी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि धोनी ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है.
स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को केवल टेस्ट टीम में स्थान दिया गया है. उन्हें टी20 और वनडे के लिए आराम दिया गया है. शिखर धवन अपनी अंगुली की चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने टी20 और वनडे टीम में वापसी की है. वर्ल्ड कप सेमी फाइनल तक का सफ़र करने के बाद भारत की सेमी-फाइनल में हार हो गई थी. इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी की भी आलोचना की गई थी. टीमें इस प्रकार हैं-
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव. भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ख़लील अहमद और नवदीप सैनी.
भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, ख़लील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी. आपको बता दें कि भारत वेस्टइंडीज़ के दौरे पर दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं. इसके अलावा तीन टी२० मैच भी खेले जाएँगे. मैचों के खले जाने का कार्यक्रम इस प्रकार है-
3 अगस्त, पहला टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा:: 4 अगस्त, दूसरा टी20 मैच, लांडरहिल फ्लोरिडा :: 6 अगस्त, तीसरा टी20 मैच, गुयाना
8 अगस्त, पहला वनडे, गुयाना :: 11 अगस्त, दूसरा वनडे, त्रिनिदाद :: 14 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद :: 22-26 अगस्त, पहला टेस्ट मैच, एंटीगा :: 30 अगस्त-3 सितंबर, दूसरा टेस्ट मैच, किंगस्टन जमैका.