महाराष्ट्र के मुंबई में लगातार बारिश होने की वजह से हालत बेहद खराब हो गए हैं अब तक 22 लोगों की मौत की खबर है चेंबूर के इलाके में 17 लोगों के मरने की खबर है जबकि वे विक्रोली में 5 लोगों ने अपनी जान गवाई है आपको बता दें बारिश की वजह से शनिवार देर रात हुई लैंडस्लाइड की दो घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई है चेंबूर में 5 मकान ढह गए थे चेंबूर हादसे में 16 लोगों को रेसक्यू किया गया है NDRF की टीम मलबा हटा रही है।
वहीं ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने बताया है कि मुंबई के भांडुप में दीवार गिरने की वजह से एक 16 साल के लड़के की मौ’त हो गई है जबकि अंधेरी के इलाके में करंट लगने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है मुंबई में गुरुवार रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है चेंबूर कांदिवली और बोरीवली पूर्व में बाढ़ जैसे हालात बने हुए जबकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।
#WATCH | Maharashtra: Rainwater entered Mumbai's Borivali east area following a heavy downpour this morning pic.twitter.com/7295IL0K5K
— ANI (@ANI) July 18, 2021
भारी बारिश की वजह से 17 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रेल की पटरियों पर पानी जमा होने के कारण 17 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है जलभराव वाले इलाकों में पंप से पानी हटाने का काम जारी है जबकि साइन रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक पर पानी भर गया है कांदिवली ईस्ट के हनुमान नगर में भारी बारिश से बुरा हाल है यहां तक कि लोगों के किचन तक बारिश का पानी पहुंच गया है ग्राउंड फ्लोर पर रहना मुश्किल हो गया है।
#UPDATE | Five bodies have been recovered and 5-6 more people are feared trapped in the debris of the building that collapsed in Mumbai's Vikhroli, says Prashant Kadam, DCP (Zone 7) pic.twitter.com/RoXopyL1WR
— ANI (@ANI) July 18, 2021
सोशल मीडिया में भी महाराष्ट्र में बारिश को लेकर कई वीडियो वायरल है जिसमें मुंब्रा की वीडियो सोशल मीडिया में चल रही है रोड पर गाड़ियां खड़ी हुई हैं जो आधे पानी के में डूबी हुई हैं बारिश से हालात इतने खराब हैं कि लोग सोशल मीडिया में दुआ की दरखास्त कर रहे हैं।