इस वक़्त दुनिया भर में भारत के किसानों की बात हो रही है. देश दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियाँ इस पर अपनी राय रख रही हैं. वहीँ भारत में अलग अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियाँ भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं और लोगों की राय भी बंटी हुई है. इस बीच पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट को लेकर काफी ज्यादा बात हो रही है. रिहाना के ट्वीट को लेकर भारत की कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट किया है और इसे भारत की आंतरिक मामला बताया है.इन लोगों में अक्षय कुमार से लेकर कंगना रानौत, अजय देवगन शामिल थे. अब इसमें एक नया नाम मास्टर बास्टर सचिन तेंदुलकर का भी शामिल हो गया है. आपको बता दें कि इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है कि बाहरी ताकतें भले इसे देख तो सकती हैं.
पर इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. उन्होंने आगे कहा है कि भारत को भारतीय जानते हैं और भारत को लेकर फैसला कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक देश के तौर पर हम सभी एक हैं. सचिन से पहले पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
उन्होंने कहा था कि मेरा देश किसानोंपर गर्व करता हैं और जानता है कि उनकी क्या अहमियत है. उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि जल्द ही यह सब कुछ सुलझा लिया जायेगा. लेकिन इस मामले में किसी बाहरी को नहीं घुसना चाहिए.