इस वर्ष का संसद सत्र बिना प्रश्नकाल के ही हो रहा है।लेकिन इसके बावजूद दोनों सदनों से कई ऐसे वाकये सामने आए हैं जिन्होंने संसद की कार्रवाई में आम लोगों की रूची ब’ढ़ा दी है।इस बार विपक्ष की तरफ से सपा सांसद ज्या बच्चन ने कई बार विपक्षी सरकारों का बचाव किया वही उन्होंने बॉलीवुड का बचाव करके कई फ़िल्मी हस्तियों का दिल जीत लिया.
उन्होंने पिछले दिनों भाजपा सांसद रवि कीशन पर प्रहा’र किया.दरहसल पिछले दिनों रवि कीशन ने फ़िल्मी हस्तियों पर ड्र-ग्स सेवक का आ’रोप मढा था इसके बाद जया बच्चन ने करारा जवाब देकर रवि किशन की बोलती बं’द कर दी थी.जया अब लगातार महाराष्ट्र सरकार को बचाने में जुटी हैं.सपा सांसद जया बच्चन लगातार केंद्र सरकार के सवालों और जवाबों पर प्रतिक्रिया दे रही हैं.
हाल ही में जब वे राज्यसभा से घर जा रही थीं, तब उन्हें बीच रास्ते में ही भाजपा सांसद विनय सहस्रबुद्धे के भाषण के कुछ हिस्से सुनाई दिए।सहस्रबुद्धे कोरोनावायरस म-हा-मारी को न संभाल पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार पर एक के बाद एक तीखे प्र-हार कर रहे थे।यह सुनते ही जया बच्चन तुरंत उन्हें जवाब देने के लिए राज्यसभा लौटीं और सहस्रबुद्धे के बयान को गलत करार दिया।
जया बच्चन यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपने परिवार के को-रो-ना सं-क्रमि-त होने का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका अच्छा ख्याल रखा गया और महाराष्ट्र सरकार यह लगातार सुनिश्चित कर रही है कि मुंबई की गलियां नियमित तौर पर सैनिटाइ-ज की जाएं। बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य दो महीने पहले कोरो-ना से संक्र-मित पाए गए थे। इनमें अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन,बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या शामिल थी।