IAS और IPS के लिए होने वाले परीक्षा UPSC को बहुत ही कठिन माना जाता है,इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र दिन रात मेहनत करते हैं,इसके बावजूद कई छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं.क्योंकि जब इस परीक्षा का फाइनल इन्टरव्यू होता है तो सवाल बहुत घुमा कर पूछे जाते हैं और उसी में छात्र में फंस जाते हैं.
और सही जवाब नहीं दे पाते हैं जिसके चलते वह उस साल परीक्षा में नाकाम हो जाते हैं.आज हम आप को यहाँ पर कुछ सवाल और जवाब बताएँगे जो इन परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
सवालः पठार एशिया की छत कौन सा कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार
सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां पर मौजूद है?
जवाबः यह बनारस में मौजूद है.
सवालः 1857 के जंग में रानी लक्ष्मीबाई ने किस की मदद से ग्वालियर में जंग किया था?
जवाबः तात्याटोपे
सवालः भारत के आखिरी बादशाह बहादुर शाह जफर की मौत कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में, और वहीँ पर उनका मजार भी है.
सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.
सवालः क्या एक मिनट में कभी 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.
सवालः एक इंसान आठ दिनों तक बिना सोये कैसे रह सकता है?
जवाबः इस लिए कि वह रात में सोता है.
सवालः भारत में सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः राजा राम मोहन राय ने
सवालः इंसान को छाए के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद अगर पानी पिया जाए तो उस से कई परेशानी हो सकती है, जैसे दांतों में परेशानी, वहीँ कुछ पचाने में भी परेशान होतो है.
सवालः खाने में कौन सी चीज़ होती है जो कभी भी ख़राब नहीं होती है?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.
सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड
सवालः वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध
सवालः वह कौन सी चीज़ है जो मर्द की तो बढती रहती है, लेकिन महिलाओं की नहीं बढती है? जवाबः दाढ़ी और मूछें