देश के युवा नेता और सबसे लोकप्रिय नेता कहे जाने वाले राहुल गाँधी अक्सर शादी को लेकर चर्चा में बने रहते है राहुल गाँधी को पूरा विश्व जानता है राहुल गाँधी एक राजनीतिक परिवार से बिलोंग करते है राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के यहां हुआ था। 2004 का चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ उन्होंने भारतीय राजनीति में प्रवेश की घोषणा की, वह अपने पिता के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए खड़े हुए.
इंदौर एयरपोर्ट पर हाली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक युवती ने देर रात जमकर हंगामा काटा। वह अंदर तक पहुंच गई और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गई। कहने लगी कि मुझे जाने दो, में दिल्ली जा रहूी हूं, राहुल गांधी से शादी करने के लिए।
दरअसल, यह मामला इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट का है, जहां अचानक एक महिला 4-5 बैग के साथ बिना टिकट मेन गेट तक पहुंच गई। महिला फ्लाइट में बैठने की जिद कर रही थी, महिला का कहना था कि उसे राहुल गांधी से शादी करना है। काफी जद्दोजहद के बाद महिला को वहां से हटाय गया।
महिला कहने लगी वो राहुल से प्यार करती है महिला ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पहले तो बदसलूकी की, फिर उनको रौब झाड़ने लगी कि देखते जाओ वह राहुल गांधी की पत्नी बनने वाली है। इससे बार सबको देखती हूं। उसने कहा कि उससे राहुल मिलने नहीं आता, इसलिए वह खुद उससे शादी करने जा रही है। जब में उनकी पत्नी बन जाऊंगी तो तुम सारे मुझे सैल्यूट करते दिखेगो।
जब मामला बढ़ता गया तो सुरक्षाकर्मियों को महिला को निकालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती परदेशीपुरा इलाके की रहने वाली है। उसके परिजनों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से बीमार है। वो आए दिन बिना बताए इसी तरह घर से निकल जाती है।पुलिस जांच में सारी सच्चाई सामने आ गई.